हवाना, 8 जनवरी (आईएएनएस)| क्यूबा के आंतरिक मामलों के मंत्री कार्लोस फर्नाडिस गोडिन का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को हवाना में निधन हो गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फर्नाडिस (78) की इच्छा के मुताबिक, उनका दाह संस्कार किया जाएगा और उनकी अस्थियां हवाना के कोलोन कब्रिस्तान में दफनाई जाएंगी।
दिवंगत मंत्री की अस्थियों को क्यूबा के प्रसिद्ध शहर सैंटियागो डी क्यूबा में क्यूबा की क्रांति के शहीदों के स्मारक सेकेंड फ्रंट मॉसोलियम में भी दफनाया जाएगा। यहां उन्हें सैन्य सम्मान दिया जाएगा।क्यूबा की क्रांति से पहले क्यूबाई विद्रोही सेना में रहकर लड़ने वाले गोडिन को अक्टूबर 2015 में प्रथम उप आंतरिक मंत्री से आतंरिक मंत्री के पद पर पदोन्नत कर दिया गया था।--आईएएनएस
|
Comments: