वाशिंगटन, 8 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा व्हाइट हाउस में दी गई विदाई पार्टी में अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो, टॉम हैंक्स व अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप समेत कई हॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की। 'हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 जनवरी को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को प्रशासन का पदभार सौंपे जाने से पूर्व शुक्रवार को ओबामा परिवार को सम्मानित करने के लिए व्हाइट हाउस में कलाकारों और संगीतकारों की भीड़ जुटी।
पार्टी में फोन ले जाने की इजाजत नहीं थी। कई सितारों ने पार्टी में शामिल होने से पूर्व अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें और टिप्पणियां साझा कीं।गायक निक जोनास ने इंस्टाग्राम पर जोनाथन टकर के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की। तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "विमान से सीधे व्हाइट हाउस में।"रैपर चांस ने पार्टी के लिए अपना उत्साह दर्शाते हुए एक ट्वीट किया। पार्टी में ब्रैडली कूपर, मेरिल स्ट्रीप, लेना डनहाम, टॉम हैंक्स, रॉबर्ट डी नीरो, जॉन हैम समेत कई दिग्गज कलाकार सम्मिलित हुए।रैपर ने ट्वीट किया, "ओबामा की विदाई पार्टी। मैं बेहद उत्साहित हूं।"इस पार्टी से पहले ही यह खबर आई थी कि कलाकारों की एक बड़ी जमात ने नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है।--आईएएनएस
|
Comments: