नागोया, 8 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। मध्य जापान के नागोया में शनिवार को आगामी चीनी वसंत महोत्सव के मद्देनजर एक तीन दिवसीय उत्सव की शुरुआत हुई।
यह उत्सव नागोया स्थित हिसाया स्कावयर में आयोजित किया गया। इस दौरान लाल रंग की लालटेनों और ऊंचे-ऊंचे ध्वज लहराते नजर आए।कार्यक्रम में चीनी कलाकारों ने सिचुआन ओपेरा, कलाबाजी, शेर नृत्य और विभिन्न रूप धारण करने वाली कई प्रस्तुतियां दीं।महोत्सव में पहुंचे दर्शकों ने इस कार्यक्रम के क्षणों को अपने कैमरों और सेलफोन में कैद किया।महोत्सव के कार्यकारी समिति के सदस्य वांग लिबाओ ने बताया, "इस वर्ष तीन दिवसीय महोत्सव में चीन, जापान और अन्य देशों के करीब 1,20,000 पर्यटकों के आने की संभावना है।"--आईएएनएस
|
Comments: