मुंबई, 8 जनवरी (आईएएनएस)| अभिनेता परम सिंह ने कहा है कि वह टीवी शो 'गुलाम' में अपनी भूमिका के लिए 'बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट' आमिर खान से प्रेरणा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि खलनायक की भूमिका निभाना चुनौतीपूर्णहोता है।
'गुलाम' का प्रसारण टेलीविजन चैनल लाइफ ओके पर 16 जनवरी से होगा। यह 'एंटी हीरो' रंगीला की कहानी है, जो बरहामपुर में क्रूर और निडर शख्स है लेकिन अपने मालिक के हाथ की कठपुतली है।परम ने कहा, "एक सामान्य लड़के की भूमिका निभाने के बाद मारधाड़ के साथ खलनायक की भूमिका निभाना पूरी तरह चुनौतीपूर्ण है। मेरी प्रेरणा केवल आमिर खान हैं और संयोग से मेरे किरदार का नाम रंगीला है और शो का नाम भी 'गुलाम' है। दोनों पूरी तरह उन्हीं से संबंधित हैं, इसलिए मुझे अच्छा काम करने की जरूरत है।"शो के बारे में निर्माता सौरभ तिवारी ने कहा, "जब सभी धारावाहिक रसोई और नागिन से जुड़े हैं, तो हम कुछ अलग करने को लेकर उत्साहित हैं। वास्तविक विषय के साथ टेलीविजन के नियम बदल जाते हैं।"इसमें विकास मानक्ताला, भगवान तिवारी और नीति टेलर जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: