कार्यवाहक मेयर काइ की ने शहर में एक सप्ताह से भी अधिक समय से जारी धुंध के प्रभाव के बाद पत्रकारों व नागरिकों के साथ एक बैठक के दौरान कहा, "खुली हवा में बारबेक्यू का उपयोग, कचरा और बायोमास जलाना, सड़कों की धूल और नियमों का पालन न करने जैसे कृत्य वास्तव में ढीले पर्यवेक्षण और कमजोर कानून प्रवर्तन का परिणाम हैं।"
काइ ने कहा कि शहर प्रशासन नए साल में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सख्त कदम उठाएगी।--आईएएनएस
|
Comments: