रियो डी जनेरियो, 8 जनवरी (आईएएनएस)| ब्राजीलियाई फुटबाल क्लब सांतोस कथित तौर पर जापान के फुटबाल क्लब योकोहामा एफ. मारिनोस के खिलाड़ी काएकी को खरीदने की तैयारी कर रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आठ बार ब्राजील सेरी-ए लीग का खिताब जीत चुके सांतोस को आशा है कि वह 28 वर्षीय काएकी के साथ तीन साल के करार कर पाने में सफल होगा।
सांतोस क्लब के अध्यक्ष मोडेस्टो रोमा जूनियर आगामी कुछ दिनों में काएकी के साथ करार करेंगे, क्योंकि सांतोस क्लब कोपा लिबेर्टाडोरेस और दक्षिण अमेरिकी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहा है।इससे पहले ग्रेमियो क्लब ने भी पिछले सप्ताह काएकी के लिए तैयार किए गए एक प्रस्ताव को रद्द कर दिया था, क्योंकि दोनों क्लबों के बीच वित्तीय शर्तो पर सहमती नहीं बन पाई थी।काएगी ने पिछले साल जे-लीग में खेले गए 17 मुकाबलों में चार गोल दागे। वह पिछले साल की फ्लामेंगो क्लब से योकोहामा एफ. मारिनोस क्लब में शामिल हुए थे।--आईएएनएस
|
Comments: