निजी प्रसारणकर्ता 'सीएनएन तुर्क' ने शनिवार को यह जानकारी दी।
शुक्रवार देर रात जारी तीन सांविधिक फरमान के तहत, न्याय मंत्रालय के 1,699 कर्मियों, राज्य परिषद के आठ सदस्यों और सर्वोच्च निर्वाचन परिषद के एक कर्मी को निष्कासित कर दिया गया है।उच्च श्रेणी के 53 आयुक्तों और 919 मुख्य अधिकारियों सहित कुल 2,687 पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा जनरल निदेशालय से हटा दिया गया।'सीएनएन तुर्क' की रिपोर्ट के अनुसार, 763 अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है, इस प्रकार तुर्की सशस्त्र बलों से कुल 6,517 को निकाला जा चुका है।--आईएएनएस
|
Comments: