ला पाज (बोलीविया), 8 जनवरी (आईएएनएस)| बोलीविया की एंडीज पवर्तमालाओं पर हुई भारी बारिश के चलते दुनिया की जटिलतम ऑफ रोड मोटरस्पोर्ट्स रेस डकार रैली का छठा चरण रद्द कर दिया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अधिकारियों से मिली जानकारी में यह पता चला कि ओरुरु से ला पाज के बीच का 786 किलोमीटर का रास्ता 12 घंटे तक लगातार हुई बारिश के कारण रेस करने लायक नहीं रह गया है।
खराब मौसम का प्रभाव डकार रैली के पांचवें चरण पर भी पड़ा, जिसके कारण कुछ प्रतिभागियों के वाहन गीली मिट्टी में फंस गए और वे समय पर रेस को पूरा नहीं कर पाए।मौजूता विजेता स्टीफन पीटरहेंसेल ने पांचवें चरण पर अपना दबदबा कायम रखा है। इसके साथ ही उनके हमवतन फ्रांस के सेबेस्टियन लोए दूसरे स्थान पर हैं।डकार रैली की मोटरसाइकिल श्रेणी के पांचवें चरण में ब्रिटेन के सैम सुंदरलैंड जीत हासिल कर पहले स्थान पर रहे।इस साल डकार रैली में 12 चरण हैं और इसमें हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी पराग्वे, बोलीविया और अर्जेटीना से होते हुए ब्यूनस आयर्स पहुंचने तक 9,000 किलोमीटर का रास्ता तय करेंगे।इस रैली का समापन 14 जनवरी को ब्यूनस आयर्स में होगा।--आईएएनएस
|
Comments: