मुंबई, 8 जनवरी (आईएएनएस)| बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने देश के माता-पिता से आग्रह किया है कि वे अपने बेटों को महिलाओं का सम्मान करना सिखाएं। बेंगलुरू में हाल में हुई छेड़छाड़ के बारे में शाहरुख ने कहा, "यह पूरी तरह गलत है। मुझे लगता है कि माताओं और पिताओं को चाहिए कि अपने बेटों को महिलाओं को सम्मान देना सिखाएं।"
शाहरुख ने अर्चना कोचर के शो में शनिवार को संवाददाताओं से यह बात कही। यहां उन्होंने शोजस्टॉपर के रूप में वॉक की थी।यह कार्यक्रम कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के 100 बच्चों की मुफ्त हार्ट सर्जरी के लिए धन जुटाने खातिर आयोजित किया गया था।उन्होंने कहा, "बेटियों या मां के रूप में सभी महिलाएं मेरे दिल के करीब हैं। यह समय ये महसूस करने का है कि दुनिया में महिलाओं सम्मानित लोगों में से हैं। भगवान की रचना है। उनका सम्मान करना चाहिए।"सलीम खान, शेखर कपूर, अक्षय कुमार और फरहान अख्तर जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने भी बेंगलुरू में नए साल के दौरान हुई घटना की जोरदार तरीके से निंदा की।--आईएएनएस
|
Comments: