लॉस एंजेलिस, 8 जनवरी (आईएएनएस)| अभिनेता व फिल्म निर्माता बेन एफ्लेक का कहना है कि किसी भी किताब पर फिल्म बनाना चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इसे उचित समय के साथ क्रमबद्धता से पेश करना मुश्किल है।
अभिनेता ने आगामी फिल्म 'लाइव बाय नाइट' की बातचीत के दौरान अपने विचार साझा किए। यह डेनिस लेहाने की सबसे अधिक बिकने वाली किताब पर आधारित है।एफ्लेक ने कहा, "इसे बनाना चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि किताब में लिखित सभी चीजों को क्रमबद्धता से पेश करना कठिन है।"उन्होंने कहा, "किताब के 100 पृष्ठ हैं और इसे 120 पटकथाओं में ढालना। आप नहीं चाहते कि फिल्म छोटी हो या किसी तरह कहानी कम हो जाए, इसलिए इसमें काफी मुश्किल है, जिससे मुझे दृश्य छोड़ने पड़े।"एफ्लेक ने 'लाइव बाय नाइट' में अभिनय के साथ इसका लेखन और निर्देशन भी किया है।वॉर्नर ब्रॉस द्वारा निर्मित फिल्म 13 जनवरी को रिलीज होगी।--आईएएनएस
|
Comments: