तेहरान, 8 जनवरी (आईएएनएस)| इराक के प्रमुख शहर करबला के एक होटल में आग लगने से कम से कम पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। ईरानी अधिकारियों ने रविवार को इसकी पुष्टि की। समाचार एजेंसी ईरना के मुताबिक, अल-मोला होटल में आग लगने के पांच लोगों की मौत हो गई, ये सभी ईरान के प्रांत रजावी के खोरासान के रहने वाले थे।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि होटल में कुल 108 ईरानी शिया तीर्थयात्री ठहरे थे, लेकिन शनिवार शाम जब आग लगी तब कई लोग बाहर थे।उन्होंने बताया कि तीर्थयात्री अवैध ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से इराक पहुंचे थे और वह एक ऐसे होटल में ठहरे, जो सुरक्षित नहीं था।--आईएएनएस
|
Comments: