लॉस एंजलिस, 8 जनवरी (आईएएनएस)| रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां पेरिस लूट पर खुलकर सामने आईं। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि यह हमला उनकी हत्या के इरादे से किया गया था। वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' के मुताबिक, 'कीपिंग अप विथ द कार्दशियनस' के आगामी सत्र के प्रोमो में किम, कोल कर्दशियां और कॉर्टनी कदर्शियां अनुभवों को साझा करते नजर आईं।
किम ने कहा, "वे मुझे पीठ पर गोली मारने वाले थे। इस सोच पर मैं अब भी परेशान हूं।"उल्लेखनीय है कि पिछले अक्टूबर में किम को पेरिस में उनके अपार्टमेंट में बांधकर नकाबधारियों ने बंदूक की नोक पर 1 करोड़ डॉलर के गहने लूटे।इस घटना ने किम को हिलाकर रख दिया और इसके बाद से वह लोगों की नजरों और कुछ महीने सोशल मीडिया से भी दूर हो गईं।--आईएएनएस
|
Comments: