विजयवाड़ा, 8 जनवरी (आईएएनएस)| आंध्र प्रदेश के गुंटूर शहर में स्कूल में अपने बेटे की अचानक हुई मौत से दुखी एक दंपति ने रविवार को आत्महत्या कर ली।
चंद्रशेखर और नवीना ने शहर में पट्टाभिपुरम में अपने घर में पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली। संदेह है कि दंपति ने शनिवार रात को आत्महत्या की थी।वे 22 नवंबर को अपने इकलौते बेटे श्री चैतन्य टेक्न ो स्कूल में नवीं कक्षा के छात्र वामशी कृष्णा के निधन से दुखी थे।दंपति का आरोप था कि स्कूल के छात्रावास में रह रहे उनके बेटे को तीन दिनों से बुखार था, लेकिन स्कूल प्रशासन ने उन्हें इसकी सूचना नहीं दी।वामशी के माता-पिता और छात्र संगठनों ने बच्चे के शव के साथ स्कूल के बाहर धरना प्रदर्शन किया था और न्याय की गुहार लगाई थी।छात्र संगठनों का कहना है कि वामशी के माता-पिता ने प्रशासन से स्कूल की लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।उनका आरोप था कि स्कूल के प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।--आईएएनएस
|
Comments: