मॉस्को, 8 जनवरी (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय बायथलॉन संघ (आईबीयू) ने आगामी बीएमडब्ल्यू विश्व कप-8 की मेजबानी रूस के त्यूमेन की जगह फिनलैंड के कोंटियोलाहटी शहर को सौंपने की घोषणा की। रूस बायथलॉन संघ (आरबीयू) ने दिसंबर में यह कहते हुए बायथलॉन विश्व कप और यूथ चैम्पियनशिप-2017 की मेजबानी करने के अपने फैसले को वापस ले लिया था, कि ये टूर्नामेंट संदेह भरे माहौल में नहीं होने चाहिए।
गौरतलब है कि विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के स्वतंत्र आयोग की रिपोर्ट में रूस को सरकार प्रायोजित व्यापक डोपिंग कार्यक्रम चलाए जाने का दोषी पाया गया, जिसके बाद रियो ओलम्पिक में हिस्सा लेने पर रूस पर आंशिक प्रतिबंध जबकि रियो पैरालम्पिक में पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया था।आईबीयू ने कहा, "आईबीयू की कार्यकारी बोर्ड द्वारा हाल ही में लिए गए फैसले में बीएमडब्ल्यू आईबीयू विश्व कप-8 की मेजबानी बदलकर किसी और देश को सौंप दी गई है। बीएमडब्ल्यू विश्व कप-8 अब 2017 में फिनलैंड के कोंटियोलाहटी में 6-12 मार्च के बीच खेली जाएगी।"--आईएएनएस
|
Comments: