'तेहरान टाइम्स डेली' ने बताया कि तुर्कमेनिस्तान ने ईरानी पक्ष पर बकाया ऋण को लेकर हुए तनाव के कारण ईरान की प्राकृतिक गैस की आपूर्ति को पिछले सप्ताह बाधित कर दिया था।
वहीं, इससे एक दिन पहले दोनों देश अगले पांच वर्षों के लिए गैस क्षेत्र में भागीदारी जारी रखने के एक समझौते पर पहुंचे थे।एनआईजीसी ने कहा कि उसने अपनी सभी बकाया राशि और अलग-अलग तरीकों से तुर्कमेनिस्तान की सरकारी गैस कंपनी को बकाया कर्ज की राशि का एक हिस्सा दे दिया है, जो 4.5 अरब डॉलर के बराबर है।--आईएएनएस
|
Comments: