चेन्नई, 8 जनवरी (आईएएनएस)| फिल्मकार रामगोपाल वर्मा ने अभिनेता चिरंजीवी के भाई नागाबाबू द्वारा एक समारोह में की गई टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए उन्हें 'नाकारा' बताया है। वर्मा ने ट्वीट कर कहा कि नागाबाबू, चिरंजीवी की पार्टी प्रजाराज्यम की हार के लिए जिम्मेदार हैं।
वर्मा ने शनिवार को ट्वीट किया, "पूरा राज्य जानता है कि आपने प्रजाराज्यम के लिए अपने बड़े भाई को कैसी गलत सलाह दी और उन्हें हरवा दिया। मुझे सलाह देने से पहले कृपया खुद से पूछिए कि आपकी पूरी जिंदगी में आपका कैसा महान करियर रहा है।"वर्मा ने कहा, "आपमें अपने भाई के मुकाबले 0.1 प्रतिशत महानता भी नहीं है। इसीलिए आपका महान भाई आपकी तरह व्यर्थ का शोर शराबा नहीं करता। आपको अंग्रेजी समझ में नहीं आती, इसलिए अपने किसी पढ़े-लिखे दोस्त से मेरे ट्वीट का तेलुगू में अनुवाद करा लिया किजिए।"इतना ही नहीं, वर्मा ने चिरंजीवी से उनके भाई को भविष्य में किसी भी समारोह में साथ न लाने का आग्रह किया।उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि वह आपके भाई हैं और आप उनसे प्यार करते हैं। लेकिन, भविष्य में कृपया उन्हें ऐसे प्रतिष्ठित समारोहों में अपने साथ लेकर मत जाइए क्योंकि वह मजा किरकिरा कर सकते हैं।"वर्मा ने शनिवार को चिरंजीवी की आगामी फिल्म 'कैदी नंबर 150' के एक प्री-रिलीज समारोह में नागाबाबू द्वारा अपने खिलाफ टिप्पणियां किए जाने के बाद प्रतिक्रिया में यह सब बातें कहीं।नागबाबू ने कहा था, "यह सज्जन मेरे भाई और उनकी फिल्म के बारे में व्यर्थ की टिप्पणियां कर रहे हैं। वह पहले कभी अच्छी फिल्में बनाया करते थे, लेकिन अब नहीं। उन्हें मेरे भाई के बारे में टिप्पणियां करने के स्थान पर अच्छी फिल्में बनाने पर ध्यान देना चाहिए।"नागाबाबू ने साथ ही कहा था कि वर्मा व्यक्तिगत लाभ के लिए चिरंजीवी की लोकप्रियता को भुना रहे हैं।--आईएएनएस
|
Comments: