इराक लंबे समय से तुर्की सैनिकों को वहां से हटाने की मांग कर रहा था।
इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने अपने तुर्की समकक्ष बिनाली यिलद्रिम के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, "हमने इराक से तुर्की सेना की वापसी की मांग पर चर्चा की है और तुर्की पक्ष इस बात की पुष्टि करता है कि वह बशिका में अपने सैनिकों की मौजूदगी के मुद्दे का जल्द ही समाधान करेगा।"अबादी ने यिलद्रिम के साथ एक बैठक के बाद कहा, "हम एक-दूसरे देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने पर सहमत हुए हैं और साथ ही हमने दोनों देशों की संप्रभुता का सम्मान करने की प्रतिबद्धता जताई है।"--आईएएनएस
|
Comments: