मुंबई, 8 जनवरी (आईएएनएस)| अभिनेत्री एली अवराम अभिनीत शीर्षक गीत 'अर्बन छोरी' 12 जनवरी को जारी होगा। एली ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, "आखिरकार यह रिलीज हो रहा है। दिलबाग सिंह के साथ मेरा गीत 'अर्बन छोरी' 12 जनवरी को देखें।"
यह गीत जयमीत द्वारा रचित और दिलबाग सिंह द्वारा गाया गया है।--आईएएनएस
|
Comments: