वाशिंगटन, 8 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुष्टि की है कि वह इस साल ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के साथ अपनी पहली बैठक का आयोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि वह इस बैठक के लिए काफी उत्सुक हैं।
ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट किया, "मैं वाशिंगटन में वसंत के दौरान प्रधानमंत्री थेरेसा मे के साथ बैठक के लिए तत्पर हूं। ब्रिटेन लंबे समय से अमेरिका का सहयोगी और बहुत ही खास रहा है।"'बीबीसी' की रिपोर्ट के अनुसार, यह निर्णय क्रिसमस पर मे के करीबी सलाहकारों के साथ हुई बैठकों के बाद लिया गया है।बैठक की तारीख की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन 20 जनवरी को ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के सप्ताह के भीतर इस बैठक के होने की उम्मीद है।मे और ट्रंप के बीच आठ नवंबर को चुनावी जीत के बाद से दो बार बात हो चुकी है। मे के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ निक तिमोथी और फियोना हिल ने ट्रंप की टीम से मिलने के लिए दिसंबर में अमेरिका की यात्रा की थी।--आईएएनएस
|
Comments: