सियोल/टोक्यो, 8 जनवरी (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया से जापान के शीर्ष राजनयिक इस सप्ताह स्वदेश लौट आएंगे। उन्हें बुसान में जापान के युद्धकालीन यौन गुलामी पीड़ित कोरियाइयों का स्मारक स्थापित किए जाने के भारी विरोध के कारण उस देश को छोड़ना पड़ रहा रहा है। समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, जापान के राजदूत यासुमासा नागामिने की सोमवार की सुबह टोक्यो के लिए रवाना होने की योजना है और बुसान में महावाणिज्य दूत यासुहिरो मोरिमोतो भी उसी दिन लौटेंगे।
बीते सप्ताह जापान ने दक्षिण कोरिया से अपने शीर्ष राजनयिकों को अस्थायी रूप से वापस बुलाने का फैसला लिया था। ऐसा बुसान में जापानी महावाणिज्य दूतावास की इमारत के सामने बीते महीने एक नागरिक समूह द्वारा एक स्मारक स्थापित किए जाने के विरोध के कारण करना पड़ा।टोक्यो ने भी हाल में दोनों देशों के बीच एक मुद्रा विनिमय के समझौतों के लिए चल रही बातचीत और एक उच्च स्तरीय सहयोग बैठक को टाल दिया।जापान के युद्ध के समय महिलाओं की दासता का प्रमुख कारण दोनों देशों के बीच लंबे समय से चला आ रहा कूटनीतिक अनबन रहा है।--आईएएनएस
|
Comments: