जेरुशलम, 8 जनवरी (आईएएनएस)| इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का एक ऑडियो टेप सामने आया है। इसमें एक व्यवसायी से परस्पर लाभ को लेकर उनके मोलभाव करने की बातचीत सुनी जा सकती है। अधिकारियों ने कहा है कि इस टेप को नेतन्याहू के खिलाफ चल रही आपराधिक जांच में शामिल कर लिया गया है। एफे न्यूज की खबर के अनुसार, टेप में मौजूद भ्रष्टाचार के आरोपों से जुड़ी सामग्री की जांच की जाएगी। इसमें एक अज्ञात व्यवसायी प्रधानमंत्री नेतन्याहू से पक्षपात कर अपनी सहायता करने के बदले उन्हें पद पर बने रहने में मदद देने का प्रस्ताव दे रहा है।
सबूत के रूप में इस टेप को पुलिस उन दो मामलों में एक में शामिल करेगी जिनकी वह पिछले साल से जांच कर रही है। इन्हें 'केस 2000' के नाम से जाना जा रहा है।नेतन्याहू से पुलिस ने एक हफ्ते में दो बार पूछताछ की है। पहली पूछताछ तीन घंटे से भी अधिक देर तक चली। यह पूछताछ गैर कानूनी तरीके से महंगे उपहार लेने को लेकर हुई। रिश्वत लेने की कोशिश करने से जुड़े दूसरे मामले में पांच घंटे तक पूछताछ चली।नेतन्याहू के करीबी सूत्रों ने कहा कि पुलिस ने पूछताछ के बाद जो सबूत पेश किए हैं उन पर इजरायल के राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन ने आश्चर्य जताया है।नेतन्याहू ने उपहार लेने की बात स्वीकार की है लेकिन कहा है कि यह दोस्तों के बीच सामान्य बात है। इसके साथ ही उन्होंने किसी भी तरह की अनियमितता की बात से इनकार किया है।--आईएएनएस
|
|
Comments: