वाशिंगटन, 8 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में फोर्ट लॉडरडेल हवाईअड्डे पर पांच लोगों की हत्या करने वाला इराक युद्ध का सिपाही इस घातक हमले को अंजाम देने के लिए विशेष रूप से हवाईअड्डे पर पहुंचा था।
मियामी में एफबीआई कार्यालय के विशेष एजेंट जॉर्ज पीरे ने शनिवार को मीडिया को बताया 26 वर्षीय स्तेबान सैंटियागो ने रात भर चली कई घंटों की पूछताछ के दौरान जांचकर्ताओं के साथ सहयोग किया।फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन अधिकारी ने कहा, "हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है जिससे इस हमले का कारण का पता किया जा सके।"अधिकारी के अनुसार, संदिग्ध हमले को अंजाम देने के इरादे से हवाईअड्डे पर उतरा था।जांचकर्ता इस बात का पता लगा रहे हैं कि 6 जनवरी को हुए इस गोलीकांड के पीछे क्या संदिग्ध की मानसिक बीमारी कारण है। इस हमले में आठ लोग जख्मी हो गए थे।पीरो ने कहा कि एफबीआई ने इस घटना का आतंकवाद से जुड़े होने की संभावना से इनकार किया है लेकिन अभी निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी।उन्होंने कहा, "हम सभी तरीकों और घटना के पीछे के इरादों की पड़ताल कर रहे हैं।"संदिग्ध शुक्रवार दोपहर को हवाईअड्डे पर पहुंचा और फिर अपने सामान का दावा किया। इसके बाद उसने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि गोलीबारी के एक राउंड के बाद स्तेबान ने बंदूक गिरा दी। उसने अपना सिर नीचे कर और बाहों को फैलाकर जमीन पर लेट गया। वह बगैर किसी प्रतिरोध के साथ अपनी गिरफ्तारी का इंतजार करने लगा।अमेरिकी परिवहन सुरक्षा प्रबंधन के अनुसार, अमेरिका में विमान यात्रियों को जांच किए गए सामान में बंदूक और गोला बारूद के परिवहन की अनुमति नहीं दी जाती है।इस हमले के तुरंत बाद 9/11 के हमलों के बाद से कड़ी की गई अमेरिकी विमानन सुरक्षा को लेकर कड़ी चौकसी की जाने लगी।अमेरिकी सेना ने पुष्टि की है कि संदिग्ध आरोपी स्तेबान ने राष्ट्रीय सुरक्षा सैनिक के तौर पर नौ साल सेवाएं दीं, जिसमें एक महीने का इराकी दौरा भी शामिल है।स्तेबान के रिश्तेदारों ने बताया कि उसके साथ मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का इतिहास रहा है। विशेषकर इराक से वापस लौटने के बाद समस्याएं अधिक बढ़ी हैं। पिछले साल स्तेबान की मनोवैज्ञानिक चिकित्सा भी हुई थी।--आईएएनएस
|
Comments: