मुंबई, 8 जनवरी (आईएएनएस)| अभिनेत्री कृति सैनन का मानना है कि अभिनेत्री सीमा पाहवा और अभिनेता पंकज त्रिपाठी अभूतपूर्व कलाकार हैं। सीमा और पंकज आगामी फिल्म 'बरेली की बर्फी' में उनकेमाता-पिता की भूमिका में नजर आएंगे।
उनकी प्रशंसा करते हुए कृति ने कहा, "पंकज सर और सीमा मैडम अभूतपूर्व कलाकार हैं। जिस तरह वह अन्य कलाकारों की प्रस्तुति पर प्रतिक्रिया देते हैं वह अद्भुत है।"अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होगी।इसमें राजकुमार राव और सुशांत सिंह राजपूत जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं।--आईएएनएस
|
Comments: