रोम, 8 जनवरी (आईएएनएस)| इटली सेरी-ए ने 19वें दौर में पेस्कारा और फियोरेंटीना के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के बर्फबारी के कारण स्थगित होने की घोषणा की। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, यह मुकाबला पेस्कारा और फियोरेंटीना के बीच रविवार देर रात खेला जाना था।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मैच को स्थगित किए जाने का फैसला पेस्कारा के सुरक्षा अधिकारियों की घोषणा के बाद लिया गया।सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि उनके लिए बर्फबारी के कारण एडरियाटिको स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना असंभव होगा।ऐसा कहा जा रहा है कि पेस्कारा और फियोरेंटीना के बीच मैच का आयोजन 18 जनवरी या फरवरी में होगा।--आईएएनएस
|
Comments: