ट्रंप ने शनिवार को एक बयान में कहा, "मुझे भरोसा है कि सीनेटर डैन कोट राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के तौर पर सेवा देने के लिए बिल्कुल सही पसंद हैं।"
ट्रंप ने कहा कि हमारे खुफिया समुदाय का नेतृत्व करने के लिए पूर्व सीनेटर ने गहरी विषय विशेषज्ञता और बेहतर फैसले लेने का स्पष्ट प्रदर्शन किया है।यह घोषणा पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मास्को के कथित हस्तक्षेप के ऊपर ट्रंप और अमेरिकी खुफिया समुदाय के बीच दरार के बीच की गई।अमेरिकी खुफिया विभाग ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें कहा गया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर जनता के विश्वास को कमजोर करने के लिए 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एक अभियान चलाने का आदेश दिया था।ट्रंप ने हालांकि कई बार इस बात को स्वीकार करने से इंकार किया है कि रूस ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप किया है। रूसी सरकार ने भी इन आरोपों का खंडन किया है।73 वर्षीय कोट ने सीनेट सिलेक्ट कमिटी ऑन इंटेलिजेंस में कार्य किया है और वह सशस्त्र सेवा समिति के सदस्य रह चुके हैं। वह पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के कार्यकाल के दौरान जर्मनी में अमेरिकी राजदूत भी रहे हैं।शीर्ष खुफिया पद की घोषणा से एक दिन पहले ट्रंप ने न्यूयार्क में राष्ट्रीय खुफिया के वर्तमान निदेशक जेम्स क्लैपर सहित खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों से मुलाकात की।ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा, "केवल मूर्ख लोग ही रूस के साथ अच्छे संबंध नहीं बनाना चाहेंगे। अमेरिका के लिए पूरे विश्व में बहुत समस्याएं हैं।"--आईएएनएस
|
Comments: