वाशिंगटन, 8 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा संपर्क अधिकारी के लिए चयनित लेखिका मॉनिका क्राउली पर 2012 की किताब में अन्य स्रोतों से सामग्री की नकल करने का आरोप लगा है।
सीएनएन के मुताबिक, क्राउली की जून 2012 की किताब 'वॉट द (ब्लीप) जस्ट हैप्पन्ड' की समीक्षा में पाया गया कि किताब में कई स्थानों पर समाचार लेखों, अन्य स्तंभकारों, थिंक टैंक्स और विकिपीडिया समेत कई स्थानों से नकल की गई थी।रेडियो होस्ट, स्तंभकार और अब तक फॉक्स न्यूज में कार्यरत क्राउली ट्रंप प्रशासन में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के लिए सामरिक संचार की वरिष्ठ निदेशक के तौर पर काम करेंगी।रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप की ट्रांजिशन टीम क्राउली के साथ है।ट्रांजिशन टीम के एक प्रवक्ता के अनुसार, "मॉनिका की असाधारण दूरदृष्टि और इस देश में बदलाव लाने के लिए उनका विचारशील काम ही उनके इस पद पर होने का कारण है।"क्राउली पर पहले भी नकल का आरोप लग चुका है।पत्रिका 'स्लेट' ने 1999 में एक रिपोर्ट में कहा था कि वॉल स्ट्रीट जर्नल के लिए लिखा उनका एक लेख 1988 में 'नियोकंजर्वेटिव' पत्रिका के लिए लिखी समीक्षा की नकल है।लेखिका ने हालांकि इस आरोप को खारिज करते हुए कहा, "मैंने बिना नाम दिए न पहले किसी स्रोत से सामग्री इस्तेमाल की है और न कभी करूंगी।"--आईएएनएस
|
Comments: