लॉस एंजेलिस, 8 जनवरी (आईएएनएस)| गायक-अभिनेता हैरी स्टाइल्स कथित तौर पर आगामी ग्रेमी पुरस्कार समारोह के आसपास अपने नए म्यूजिक अल्बम जारी कर सकते हैं। फिल्म 'डंकिर्क' की शूटिंग पूरी कर चुके 22 वर्षीय अभिनेता अब एकल संगीत रिलीज कर रहे हैं।
वेबसाइट 'हॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम' के मुताबिक, 'डंकिर्क' की शूटिंग पूरी होने के बाद, हैरी संगीत और ग्रैमी के आसपास अल्बम को रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं।ग्रैमी पुरस्कार अर्पण समारोह का 59वां संस्करण यहां 12 फरवरी को आयोजित होगा।--आईएएनएस
|
Comments: