एइबर (स्पेन), 8 जनवरी (आईएएनएस)| एटलेटिको मेड्रिड ने स्पेनिश लीग के 17वें दौर में खेले गए मुकाबले में एबार को 2-0 से मात देकर लीग सूची में चौथा स्थान हासिल कर लिया है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, एबार ने मुकाबले के पहले हाफ में अपना दबदबा बना लिया था, लेकिन वह एक भी गोल करने में असफल रहा।
इपुरुरा महानगर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दूसरे हाफ में एटलेटिको की ओर से दो गोल किए गए, जिसकी बदौलत क्लब ने एबार को 2-0 से मात दी।एटलेटिको क्लब के लिए मुकाबले के दूसरे हाफ में दो गोल साउल निगुएज ने 54वें मिनट में और एंटोनी ग्रिएजमान ने 74वें मिनट में किया।इस जीत के साथ ही एटलेटिको ने 31 अंकों के साथ लीग सूची में चौथा स्थान हासिल कर लिया है, वहीं एबार 23 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है।--आईएएनएस
|
Comments: