ढाका, 7 जनवरी (आईएएनएस)| बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित बांग्लादेश शेख मुजीब मेडिकल यूनिवर्सिटी (बीएसएमएमयू) में शनिवार को आग लग गई। हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आग पूर्वाह्न् करीब 11.20 बजे लगी और शीघ्र ही शाहबाग में अस्पताल के कैबिन ब्लॉक इलाके की इमारत के भूमिगत हिस्से को चपेट में ले लिया।अधिकारी के मुताबिक, आग की वजह से कीमती सामान और दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए हैं।अधिकारी ने बताया कि दोपहर लगभग 12.15 बजे अग्निशमन विभाग की कई इकाईयों ने मिलकर आग पर काबू पाया। अभी तक हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चला है।बीएसएमएमयू बांग्लादेश की पहली और एकमात्र मेडिकल यूनविर्सिटी है और इसे दक्षिण एशिया की शीर्ष मेडिकल विश्वविद्यालयों में गिना जाता है।--आईएएनएस
|
Comments: