लॉस एंजेलिस, 7 जनवरी (आईएएनएस)| ब्रिटिश पॉप सिंगर जॉर्ज माइकल की मौत के सिलसिले में उनके प्रेमी फैदी फवाज से एक बार फिर पूछताछ की जाएगी।
पुलिस को संदेह है कि क्रिसमस के दिन ड्रग्स का अधिक सेवन करने की वजह से गायक की मौत हुई थी।वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके' के मुताबिक, माइकल की अचानक हुई मौत को संदिग्ध नहीं माना जा रहा है। वहीं हत्या और बलात्कार की जांच करने वाली थेमस वैली पुलिस इसकी जांच में जुटी है।उल्लेखनीय है कि कथित तौर पर फवाज से इस सप्ताह पूछताछ की योजना बनाई जा रही है। वह वर्ष 2012 से उनकी मौत तक उन्हें डेट कर रहे थे।माइकल का पिछले सप्ताह पोस्टमार्टम हुआ था, लेकिन मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।--आईएएनएस
|
Comments: