मुजफ्फरपुर, 7 जनवरी (आईएएनएस)| बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के फकुली सहायक थाना क्षेत्र से अज्ञात चोर एक मंदिर से अष्टधातु की बनी चार प्राचीन और बेशकीमती मूर्तियां चुराकर फरार हो गए। मुजफ्फरपुर (पश्चिम) पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने शनिवार को बताया कि आरीजपुर गांव स्थित प्राचीन मंदिर से अज्ञात चोरों ने भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की मूर्ति चोरी कर ली। इस दौरान चोरों ने वहां के पुजारी के साथ मारपीट भी की।
ग्रामीणों के मुताबिक, मूर्ति अष्टधातु की बनी थी, जो काफी प्राचीन है।अजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात तीन चोरों ने मंदिर में जबरदस्ती प्रवेश किया और मूर्ति लेकर फरार हो गए। इस दौरान पुजारी मंदिर में ही था, उसके विरोध करने पर पुजारी की पिटाई कर दी गई।उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है। चोरों का पकड़ने के लिए श्वान दस्ते की भी मदद ली जा रही है।गौरतलब है कि पिछले वर्ष बिहार के विभिन्न मंदिरों से 150 से ज्यादा मूर्तियां चोरी हुई हैं।--आईएएनएस
|
Comments: