लॉस एंजेलिस, 7 जनवरी (आईएएनएस)| 'बैटमैन' की लोकप्रिय अभिनेत्री फ्रैंकिंन यॉर्क का निधन हो गया है। उन्होंने 150 से भी ज्यादा टेलीविजन शोज और फिल्मों में काम किया था।
वेबसाइट 'वैरायटी डॉट कॉम' के अनुसार अभिनेत्री ने शुक्रवार को लॉस एंजेलिस में अंतिम सांस ली। उनके करीबी मित्र पेपेर जे के अनुसार उन्हें कैंसर था।'बैटमैन' में उन्होंने लीडिया लिम्पेट का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने 'बेविच्ड', 'जनरल हॉस्पिटल', 'आई ड्रीम ऑफ जिनी' और 'माय फेवरेट मार्टियन' जैसी कई फिल्मों में काम किया था। इसके अलवा वह एल्विस प्रेसले के साथ 'ट्रिकल मी' में भी नजर आई थीं।हाल ही में वह निकोलस केज के साथ 'फैमिली मैन', 'हॉट इन क्लेवलैंड' और 'स्टार ट्रेक : प्रोजिनी' में नजर आई आई थीं।--आईएएनएस
|
Comments: