मुंबई, 7 जनवरी (आईएएनएस)| फिल्म-निर्देशक अली अब्बास जफर सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग के लिए मोरक्को में जगह स्थान तलाश रहे हैं।
यह 2012 में रिलीज फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है।जफर ने ट्वीट कर बताया, "मोरक्को के मराकेश में शुक्रवार से अजान। 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग के लिए जगह की तलाश। उल्टी गिनती शुरू।"सलमान और कैटरीना एक बार फिर वर्ष 2012 की फिल्म 'एक था टाइगर' के अगले सीक्वल में नजर आएंगे। यह फिल्म टाइगर नाम के भारतीय जासूस के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक मिशन के दौरान एक पाकिस्तानी जासूस से प्यार हो जाता है।यह फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी।--आईएएनएस
|
Comments: