बीजिंग, 7 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन और किर्गिस्तान ने सुरक्षा सहयोग को और बढ़ाने व एक साथ मिलकर ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक जैसे आंतकवादी ताकतों से लड़ने के प्रति प्रतिबद्धता जताई।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और किर्गिस्तान के राष्ट्रपति अल्माजबेक आत्मबायेव के बीच हुई मुलाकात के दौरान दोनों देशों ने आपसी सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद जैसी तीनों ताकतों से मुकाबला करने के लिए सहमति जताई।यह साल चीन और किर्गिस्तान के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 25वीं सालगिरह है। शी ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय सहयोग अभूतपूर्व ऊंचाई पर पहुंचा है।--आईएएनएस
|
Comments: