वडोदरा, 7 जनवरी (आईएएनएस)| राजस्थान ने 78वीं जूनियर एवं युवा राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक को 3-0 से हराते हुए अंतिम-8 में प्रवेश कर लिया है। क्वार्टर फाइनल में राजस्थान के सामने दिल्ली जैसी मजबूत टीम की चुनौती है। दिल्ली ने नॉर्थ बंगाल को इसी स्कोर से हराते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
इस जीत में हालांकि राजस्थान के खिलाड़ियों को काफी मश्क्कत करनी पड़ी। पंकज वर्मा और शुभम ओझा को शुरुआती दौर में संघर्ष करना पड़ा।पंकज को रक्षित बारिगिदाद से अच्छी चुनौती मिली। हालांकि राजस्थान के पंकज 11-7, 5-11, 7-11, 11-3, 11-5 से मुकाबला जीतने में कामयाब रहे।वहीं शुभम को श्रेयस कुलकर्णी ने अच्छी चुनौती दी, लेकिन शुभम 11-5, 4-11, 10-12, 5-11 से श्रेयस को मात देने में कामयाब रहे। राजस्थान के तीसरे खिलाड़ी आसिफ खान ने रोहन जमादाग्नि को 11-5, 11-8, 5-11, 11-7 से हराते हुए टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया।हरियाणा के गौरांग शकरेजा ने उत्तर प्रदेश के अर्जुन कोहली को 12-10, 11-7, 11-8 से हराते हुए अच्छी शुरुआत की, लेकिन उत्तर प्रदेश ने अच्छी प्रतिस्पर्धा दिखाई और शानदार वापसी की। अभिनव बेलवाल और आयुष तायल ने सीधे गेमों में जीत हासिल करते हुए उत्तर प्रदेश को अंतिम आठ में पहुंचाया।बालिका वर्ग में एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) और आंध्र प्रदेश के बीच हुआ मुकाबला तथा पश्चिम बंगाल और हरियाणा के बीच हुआ मुकाबला रोचक रहा।अर्चना गिरिश कामत, अयहिका मुखर्जी, चिपिया फ्रेनाज की एएआई की बालिका टीम को आंध्र प्रेदश की टीम से अच्छी टक्कर मिली। एएआई की टीम हालांकि जीतने में कामयाब रहीं लेकिन वह निश्चित ही अपने प्रदर्शन से निराश होंगी।हरियाणा की बालिकाओं की टीम पश्चिम बंगाल की टीम के सामने अच्छी साबित हुई। रोमांचक मुकाबले में बंगाल ने तीसरे एकल मैच को जीत कर परिणाम अपने पक्ष में किया।--आईएएनएस
|
Comments: