नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली की पुरुष थ्रो बॉल टीम ने शनिवार को 39वीं राष्ट्रीय थ्रो बॉल चैम्पियनशिप का आगाज जीत के साथ किया है। दिल्ली ने अपने पहले मैच में ओडिशा को 15-8, 15-12 से मात दी।
दिल्ली ने पहले सेट की अच्छी शुरुआत की और ओडिशा पर हावी रही। उसने ओडिशा को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया और पहला सेट 15-8 से जीत लिया। हालांकि दूसरे सेट में दोनों टीमों ने अच्छा खेल दिखाया और कड़ी मशक्कत के बाद दिल्ली ने ओडिशा को दूसरे सेट में 15-12 से हराकर मैच अपने नाम किया।इस मौके पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के संयुक्त सचिव कुलदीप वत्स, एशियन थ्रो बॉल महासंघ के अध्यक्ष मुस्तफा कमाल वीन, भारतीय थ्रो बॉल संघ के चेयरमैन कमल गोस्वामी और महासचिव नरेश मान मौजूद रहे।--आईएएनएस
|
Comments: