मुंबई, 7 जनवरी (आईएएनएस)| खूबसूरत अभिनेत्री बिपासा बसु को उनके 38वें जन्मदिन पर अभिषेक बच्चन और गोविंदा जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने शुभकामनाएं दी।
गोविंदा, बिपाश के पति करन और लारा दत्ता भूपति ने उन्हें पूरा साल प्यार, सौभाग्य और खुशियों से भरपूर रहने की शुभकामनाएं दी।अभिनेत्री ने 2001 में फिल्म 'अजनबी' से बॉलीवुड में कदम रखा था।फिल्म 'जिस्म' में बोल्ड दृश्यों से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी।बॉलीवुड हस्तियों ने उनके जन्मदिन पर उन्हें इस प्रकार शुभकामनाएं दी हैं :अभिषेक बच्चन : मेरी प्यारी बिप्पी को जन्मदिन की बधाई। आज तुम्हारे लिए कार्बोहाइड्रेट से भरपूर भोजन लेना अच्छा है। बहुत प्यार।गोविंदा : फिटनेस और ग्रेस को एक साथ लाने वाली महिला को जन्मदिन की बधाई। बिपाशा बसु।लारा दत्ता भूपति : जन्मदिन की बधाई बिपाशा बसु। खूब चमके और हमेशा की तरह खूबसूरत रहे।करन सिंह ग्रोवर : पूरी दुनिया में सबसे खूबसूरत महिला को जन्मदिन मुबारक हो। हर गुजरते साल के साथ आपकी मुस्कान और चमके और आपकी हंसी और तेज हो।फराह खान : खूबसूरत बिपाशा बसु को जन्मदिन की बधाई। आपको एक शानदार दिन और साल की शुभकामनाएं।अश्विनी चौधरी : जन्मदिन मुबारक हो बिपाशा बसु। बहुत प्यार और सौभाग्य मिले।--आईएएनएस
|
Comments: