पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि माघ मेला-2016 के अवसर पर होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्रियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से मेला अवधि के बीच चौरीचौरा एक्सप्रेस, गोरखपुर इंटर सिटी और विभूति एक्सप्रेस में 11 जनवरी से अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि इस निर्णय के तहत 15003/15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस में गोरखपुर एवं इलाहाबाद सिटी के बीच 11 जनवरी से 26 फरवरी तक साधारण श्रेणी के 3 कोच लगाए जाएंगे।इसी प्रकार 15103/15104 गोरखपुर-मंडुवाडीह-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में गोरखपुर से मंडुवाडीह एवं गोरखपुर के बीच 11 जनवरी से 26 फरवरी तक साधारण श्रेणी के 3 कोच लगाए जाएंगे।वहीं 12333/12334 इलाहाबाद सिटी-हावड़ा-इलाहाबाद सिटी विभूति एक्सप्रेस में वाराणसी से इलाहाबाद सिटी के बीच 11 जनवरी से 26 फरवरी तक साधारण श्रेणी के 3 कोच लगाए जाएंगे।--आईएएनएस
|
Comments: