पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस बैठक में मायावती ने कहा कि बसापा अनुशासित पार्टी के रूप में जानी जाती है, चुनाव के दौरान भी अनुशासित होकर काम करना है।
चुनाव आचार संहिता के संबंध उन्होंने कहा कि इसमें कई नई हिदायतों को शामिल किया गया है, जिसकी जानकारी जमीनी स्तर पर पार्टी के हर पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं पार्टी उम्मीदवारों को जरूर होनी चाहिए और उनका अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। यह लोकतंत्र के व्यापक हित में है और इस कार्य में चुनाव आयोग को पूरा सहयोग करने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और उसके निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन करने से गरीबों व कमजोर एवं उपेक्षित वर्गो को भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने में आसानी होगी।--आईएएनएस
|
Comments: