न्यूयॉर्क, 7 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका में सकारात्मक रोजगार आंकड़ों के बीच अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मजबूती दर्ज की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में शुक्रवार को यूरो 1.0599 डॉलर से स्तर से लुढ़ककर 1.0561 डॉलर रहा। ब्रिटेन का पाउंड 1.2422 डॉलर से गिरकर 1.2266 डॉलर रहा।
आस्ट्रेलिया का डॉलर 0.7341 डॉलर से घटकर 0.7296 डॉलर रहा।--आईएएनएस
|
Comments: