ब्रिस्बेन, 7 जनवरी (आईएएनएस)| जापान के स्टार पुरुष टेनिस खिलाड़ी की निशिकोरी ब्रिस्बेन ओपन के फाइनल में बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव से भिड़ेंगे। दिमित्रोव ने शानिवार को सेमीफाइनल मैच में उलटफेर करते हुए कनाडा के मिलॉस राओनिक को मात दी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में निशिकोरी ने स्विट्जरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका को हराया।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, विश्व की 17वीं वरीयता प्राप्त दिमित्रोव ने विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी राओनिक को 87 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6(9-7), 6-2 से मात दी।दिमित्रोव ने रविवार को होने वाले फाइनल में पहुंचने के लिए राओनिक से पहले आमेरिका के स्टीवन जॉनसन, फ्रांस के निकोलस माहुट, आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को मात दी।अब उनकी कोशिश निशिकोरी के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने की होगी।निशिकोरी ने सेमीफाइनल में वावरिंका को 7-6(7-3), 6-3 से मात दी। वह दिमित्रोव को 1,000 मास्टर्स शंघाई (2013) मियामी (2014) और हाल ही में कनाडा ओपन (2016) में हरा चुके हैं।--आईएएनएस
|
Comments: