बगदाद, 7 जनवरी (आईएएनएस)| इराकी पुलिस को शनिवार को कभी आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाली जेल मिली है, जिसमें वे कैदियों को रखते थे।
समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, संघीय पुलिस कमांडर ने बताया कि जनरल राएद शाकेर जादत ने आईएस द्वारा इस्तेमाल किए गए कई जेल प्रणालियों और चिकित्सा क्लीनिक को अल-वादा जिले में ढूंढ़ निकाला है।जेल प्रणाली में एकान्त कारावास वाले कैदखाने और यातना वाले कमरे शामिल हैं।इराकी सेना व सहयोगियों और आईएस आतंकवादियों के बीच हुए युद्ध में आईएस लड़ाकों के घायल होने पर उनका उपचार करने के लिए एक शल्य चिकित्सा की सुविधा से युक्त एक छोटा सा क्लीनिक भी मिला है।जादत ने बताया कि सुरक्षा बल उत्तरी इराक से सटे इलाकों में आईएस आंतकवादियों के साथ भीषण लड़ाई कर रहे हैं, लेकिन अब वे टिगरिस नदी से एक किलोमीटर से भी कम की दूरी पर हैं।इराकी बलों ने कुर्दिश पेशमरगा सहयोगियों और कुछ शिया अर्धसैनिक बलों के साथ पिछले हफ्ते मोसुल को आजाद कराने के लिए दूसरे चरण का आक्रमण अभियान शुरू किया था।साल 2014 में जिहादियों के कब्जे में आया शहर आईएस का अंतिम गढ़ है।--आईएएनएस
|
Comments: