शेनझेन (चीन), 7 जनवरी (आईएएनएस)| चेक गणराज्य की महिला टेनिस स्टार कैटरीना सिनियाकोवा ने शनिवार को हुए फाइनल मैच में एलिसन रिस्के को हराते हुए शेनझेन ओपन का महिला एकल वर्ग का खिताब जीत लिया। 7,50,000 डॉलर इनामी राशि वाला शेनझेन ओपन खिताब गैर वरीयता प्राप्त सिनियाकोवा के करियर का पहला डब्ल्यूटीए खिताब है।
सिनियाकोवा ने फाइनल मुकाबले में आठवीं वरीय रिस्के को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया।समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सिनियाकोवा के हवाले से कहा, "बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मैं बेहद खुश हूं कि मैंने करियर का पहला खिताब जीत लिया है। मेरे लिए यह मैच बहुत कठिन था। मेरे खयाल से मैं अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाई। खैर, कुछ भी हो, मैंने इतना अच्छा तो खेला ही कि खिताब जीत पाई।"सिनियाकोवा टूर्नामेंट में सबसे युवा खिलाड़ी थीं। वह 10 मई को 21 वर्ष की हो जाएंगी।फाइनल मैच के पहल सेट का पांचवां गेम परिणाम बदलने वाला साबित हुआ। सिनियाकोवा इस गेम में 0-4 से पीछे चल रही थीं, लेकिन उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार छह गेम जीते और बढ़त हासिल कर ली।फाइनल मैच हारने के बाद रिस्के ने कहा, "निश्चित तौर पर आज (शनिवार) वह बेहतर खिलाड़ी थीं, इसलिए खिताब की हकदार थीं। मेरे लिए सीख लेने वाला मैच रहा। हालांकि इस सप्ताह मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। भले मैं आज (शनिवार) खिताब नहीं जीत पाई, लेकिन मैं अब आगामी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान लगा रही हूं।"--आईएएनएस
|
Comments: