वाशिंगटन, 7 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। अमेरिका के फ्लोरिडा में हॉलीवुड अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार को एक संदिग्ध हमलावर द्वारा गोलीबारी करने पर पांच लोगों की मौत हो गई। सीएनबीसी ने कानून प्रवर्तनालय अधिकारियों के हवाले से बताया कि हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है। अभी तक हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
सभी उड़ान सेवाएं रोक दी गई हैं और हवाईअड्डे को खाली करा लिया गया।ब्रोवार्ड काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि अबी तक हवाईअड्डे की संपत्ति पर गोलीबारी की खबरें हैं जिसके बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया है।देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने भी ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी।ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "फ्लोरिडा में भयावह स्थिति पर नजर रख रहे हैं। अभी गवर्नर स्कॉट से बात की है। मैं सभी के सुरक्षित होने की कामना करता हूं।"पेंस ने ट्वीट कर कहा, "हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवार वालों के साथ हैं।"--आईएएनएस
|
Comments: