नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी स्थित प्रगति मैदान में शनिवार को नौ दिवसीय विश्व पुस्तक मेला शुरू हो गया। मानव संसाधान विकास राज्य मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने विश्व पुस्तक मेले का उद्घाटन किया, जिसके बाद दोपहर में इसे लोगों के लिए खोल दिया गया। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि मशहूर उड़िया लेखक व ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता प्रतिभा राय तथा विशेष अतिथि डेलिगेशन ऑफ द यूरोपियन यूनियन टू इंडिया के एंबेसेडर तोमास कोजलोवस्की थे।
इस मौके पर चिल्ड्रन्स पवेलियन में संगोष्ठि, पैनल चर्चा, कथावाचन, सृजनात्मक लेखन पर कार्यशाला सहित कई गतिविधियां हो रही हैं।कार्यक्रम के आयोजक नेशनल बुक ट्रस्ट ने एक बयान में कहा, "नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला में इस बार का थीम 'मानुषी' है, जिसमें महिलाओं द्वारा महिलाओं पर लेखन और प्राचीन समय से लेकर अब तक महिलाओं के लेखन की समृद्ध परंपरा का प्रदर्शन किया जाएगा।"नेशनल बुक ट्रस्ट अपनी स्थापना का 60वां दिवस मना रहा है।विश्व पुस्तक मेले में देश व विदेश से लगभग 800 प्रकाशकों ने हिस्सा लिया है।--आईएएनएस
|
Comments: