शेनझेन (चीन), 7 जनवरी (आईएएनएस)| आठवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका की एलिसन रिस्के ने शेनझेन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है।
फाइनल में उनका सामना चेक गणराज्य की केटरिना सिनिकोवा से होगा।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रिस्के ने सेमीफाइनल में शुक्रवार को इटली की कामिला जियॉजी को 6-3, 6-3 से मात दी। वह लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं।उनसे पहले चीन की पूर्व नंबर-1 ली ना ने लगातार दो बार फाइनल में जगह बनाई है। वह 2013 और 2014 के फाइनल में पहुंची थीं और जीत हासिल की थी।मैच के बाद रिस्के से पूछा गया कि क्या पिछले सत्र में खेले गए फाइनल का उनको लाभ मिलेगा, "मुझे उम्मीद है। मैं एक और फाइनल में जगह बनाने से खुश हूं। मुझे यहां काफी अच्छा लगता है।"उन्होंने कहा, " मैं फाइनल में जीतना चाहूंगी, लेकिन मुझे अपने आप पर ध्यान देना होगा। मैं कड़े प्रतिद्वंद्वी के सामने खेलूंगी। वह इस समय शानदार खेल रही हैं। मैं सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलूंगी।"सेमीफाइनल में जियॉजी के खिलाफ हुआ मुकाबला एक तरफा साबित हुआ। रिस्के को उन्हें हराने में कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने एक घंटे 14 मिनट में जीत हासिल की।--आईएएनएस
|
Comments: