न्यूयार्क, 7 जनवरी (आईएएनएस)| फेसबुक ने अपने समाचार भागीदार दल का नेतृत्व करने के लिए एनबीसी और सीएनएन के पूर्व एंकर कैंपबेल ब्राउन की नियुक्ति की है। लेकिन ब्रायन का काम नकली समाचार के मुद्दों से निपटना नहीं होगा, जैसा कि पहले अनुमान लगाया गया था। दिसंबर 2016 में जब इस नौकरी के बारे में घोषणा की गई थी तो अनुमान लगाया गया था कि समाचार क्षेत्र से जुड़े किसी व्यक्ति की नियुक्ति इसलिए की जाएगी, ताकि वह फेसबुक को मीडिया आउटलेट बनने में मदद कर सके। साथ ही फर्जी खबरों से निपटने के लिए किस प्रकार संपादकीय निर्णय लिया जाए, इसकी जिम्मेदारी दी जाए।
न्यूर्याक टाइम्स में शुक्रवार को छपी खबर के मुताबिक, फेसबुक के अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि ब्राउन की भूमिका मुख्य संपादक की नहीं होगी, जैसा कि कुछ टिप्पणीकारों का सुझाव था।ब्राउन ने अपने फेसबुक पेज पर शुक्रवार को लिखा, "यह मेरे लिए अलग भूमिका है, लेकिन मैं अपने पत्रकारिता के अनुभवों के आधार पर फेसबुक के साथ काम करनेवाले समाचार संगठनों और पत्रकारों की प्रभावी ढंग से काम करने में मदद करूंगा। मैं हमारे भागीदारों के साथ सीधे काम कर रहा हूं ताकि उन्हें यह समझने में मदद कर सकूं कि किस प्रकार फेसबुक पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना विस्तार करना चाहता है और उनके कारोबार में बहुमूल्य योगदान दे सकूं।"--आईएएनएस
|
Comments: