लॉस एंजेलिस, 7 जनवरी (आईएएनएस)| अभिनेत्री निकोल किडमैन और संगीतकार कीथ अर्बन के बच्चे जब उनके अंतरंग पलों के दौरान तंग करते हैं तो वे उसे बताते हैं ये उनका 'किस करने का वक्त' है। पेजसिक्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, जब एक रेडियो साक्षात्कार में किडमैन से पूछा गया कि जब बच्चे घर पर होते हैं तो ये जोड़ा कैसे अंतरंग होता है, तब किडमैन ने जबाव दिया, "(हम उनसे कहते हैं) मम्मी और डैडी को किसी-किसी (किस) टाइम की जरूरत है।"
किडमैन के अर्बन से दो बच्चे हैं। बेटी संडे और फेथ, जबकि उन्होंने अपने पूर्व पति टॉम क्रूज से हुए बच्चे इजाबेला और कोनोर को गोद लिया है।उन्होंने बताया कि उनकी सबसे बड़ी बेटी संडे एक नवोदित अभिनेत्री हैं, जिसे स्कूल के प्ले में भूमिका निभाने को मिली है।किडमैन ने कहा, "मेरी बेटी को हाल ही में स्कूल की प्ले में भूमिका मिली है। तो फिलहाल मेरी मुख्य प्राथमिकता उसके साथ प्ले की लाइनों को सीखना है।"--आईएएनएस
|
Comments: