रांची, 7 जनवरी (आईएएनएस)| झारखंड के पश्चिमी सिंघभूम जिले में नक्सलवादियों ने सड़क निर्माण के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले तीन वाहनों में आग लगा दी। पुलिस के मुताबिक, नक्सलवादियों ने रोम गांव की एक सड़क निर्माण कंपनी के शिविर पर धावा बोल दिया और वहां खड़े तीन वाहनों में आग लगा दी।
नक्सलवादी झारखंड में सड़क, इमारत और अन्य विकास कार्यो के लिए कंपनियों से प्रतिवर्ष 250 करोड़ रुपये से अधिक की उगाही करते हैं।--आईएएनएस
|
Comments: