चेन्नई, 7 जनवरी (आईएएनएस)| पिछले साल तमिल फिल्म 'रेक्का' में साथ काम कर चुके विजय सेतुपति और लक्ष्मी मेनन आगामी रोमांटिक फिल्म 'करुप्पन' के लिए फिर एकजुट हुए हैं। यह फिल्म पनीरसेल्वम द्वारा निर्देशित है। पनीरसेल्वम ने आईएएनएस से कहा, "हम 11 जनवरी से शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से मदुरै और थेनी के आसपास होगी। 'करुप्पन' शीर्षक तय किया गया है।"
वर्ष 2017 में छह से अधिक फिल्मों के साथ विजय सेतुपति का यह साल काफी व्यस्त है।गौरतलब है कि पिछले साल उनकी छह फिल्में रिलीज हुईं और इस साल भी उनकी यही गति रहेगी।फिल्म में रीतिका सिंह प्रमुख भूमिका में हैं, लेकिन लक्ष्मी मेनन ने इस परियोजना पर करार नहीं किया है।इस फिल्म में डी.इम्मान ने संगीत दिया है।--आईएएनएस
|
Comments: